सांसद प्रवेश ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ हरिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई

नई दिल्ली। भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने शनिवार को दिल्ली के हरिनगर पुलिस स्टेशन में जेल के अंदर कानूनों को ताक पर रखकर अपना मसाज करा रहे जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सांसद प्रवेश ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वीडियो सामने निकल कर आया है, उसे देखने के बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि केजरीवाल खुद को कानून से ऊपर मानते हैं। यही कारण है कि वे सभी खुद को जेल में डालने की बात करते रहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जेल के अंदर वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा लेंगे जो वे बाहर करते हैं। लेकिन आज सत्येन्द्र जैन ने जेल को मसाज सेंटर बना दिया है। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत एवं यासिर जिलानी उपस्थित थे।
सिसोदिया को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए
प्रवेश साहिब सिंह ने मनीष सिसोदिया के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि बार-बार अपनी प्रेसवार्ता में बोलना कि सत्येन्द्र जैन को झूठे आरोप में जेल के अंदर बंद कर दिया है जबकि दो दिन पहले ही कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज की है। ऐसे में सिसोदिया का बयान कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करता है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जबकि कोर्ट उनकी याचिका में कोई मेरिट ना होने की बात कह चुका है। उन्होंने कहा कि पहले एजेंसियों पर झूठे आरोप में पकड़े जाने का आरोप लगाया लेकिन सिसोदिया ये भूल गए जिस जेल का सीसीटीवी फूटेज बाहर आया है, वह जेल केजरीवाल के अंदर ही आता है।
जेल के अंदर भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे है आप नेता
प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि सिसोदिया कह रहे हैं कि ये सभी की फिजियोथेरेपी हो रही है। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो मसाज हो रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जो लोग सत्येन्द्र जैन की फिजियोथेरेपी कर रहे हैं, उनकी क्या शिक्षा है, इस बारे में बताएं ताकि दिल्ली की आम जनता भी इसका लाभ ले सके। आम आदमी बनते-बनते केजरीवाल एंड कंपनी आज बाहर तो वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते ही हैं लेकिन उनका जेल के अंदर भी वही हाल है। घर के डाइटिशियन के अनुसार सब कुछ खाना, जेल में घरवालों से स्पेशली मिलना, घर के बने खाने जेल के अंदर खाना और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ लोगों से बातें करना कही से भी आम आदमी वाले गुण नहीं दिखता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS