Mukesh Ambani Antilia Case: दिल्ली के तिहाड़ जेल में छापे से हड़कंप, आतंकी के पास मिला मोबाइल, क्या खुलेगा कोई राज?

Mukesh Ambani Antilia Case: दिल्ली के तिहाड़ जेल में छापे से हड़कंप, आतंकी के पास मिला मोबाइल, क्या खुलेगा कोई राज?
X
Mukesh Ambani Antilia Case: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी के बैरक से मोबाइल फोन बरामद किया है। इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर एक आतंकी तक कैसे मोबाइल फोन पहुंच गया, जबकि यह हाई सिक्योरिटी वार्ड में होते हैं।

Mukesh Ambani Antilia Case दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में उस समय हड़कंप मच गई। जब देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर मिले कार में विस्फोटक के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने छापेमारी (Raid) की। इस छापेमारी में आंतकी के पास से मोबाइल फोन (Mobile Fon) बरामद हुआ है। इस जेल में कुछ आतंकवादी (Terrorist) बंद हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शक है कि इस फोन का इस्तेमाल हाल ही में धमकी देने वाले जैश-उल-हिंद (IM) टेलीग्राम चैनलों के संचालन के लिए किया था, जो कि आतंकी वारदातों और धमकी के लिए जिम्मेदारी का दावा करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक कार में जिलेटिन की तारे जो कि बरामद की गई थी वे तार तिहाड़ जेल में ही बनाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी के बैरक से मोबाइल फोन बरामद किया है। इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर एक आतंकी तक कैसे मोबाइल फोन पहुंच गया, जबकि यह हाई सिक्योरिटी वार्ड में होते हैं। तिहाड़ जेल में गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दिल्ली स्पेशल सेल ने जेल नंबर 8 में रेड की गई थी, जिसके बाद आईएम के आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज हुआ है।

इसी मोबाइल से टेलीग्राम चैनेल एक्टिवेट किया गया था। तहसीन अख्तर पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बम धमाके, हैदराबाद में ब्लास्ट, बोधगया बम धमाकों में शामिल रहा है। तहसीन अख़्तर के बैरक से जो मोबाइल बरामद किया गया उस मोबाइल में टोर ब्राउजर के जरिए वर्चुअल नम्बर क्रिएट किया गया।

Tags

Next Story