Mukesh Ambani Antilia Case: आतंकी से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक कार के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। इस संबंध के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़ते नजर आ रहे है। इसलिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम तहसीन अख्तर से उसके बैरक में मोबाइल फोन मिलने के संबंध में पूछताछ के लिये शनिवार को तिहाड़ जेल पहुंची। आतंकी को साल 2014 में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन (MI) का नेतृत्व करने के लिये गिरफ्तार किया गया था।
मोबाइल फोन का इस्तेमाल एक टेलीग्राम चैनल के लिए किया गया
पुलिस को संदेह है कि उस मोबाइल फोन का इस्तेमाल एक टेलीग्राम चैनल बनाने के लिये किया गया। फिर उस चैनल का इस्तेमाल जैश-उल-हिंद नामक समूह ने 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित घर 'एंटीलिया' के बाहर से जिलेटिन की छड़ों से लदी एसयूवी खड़ी करने की जिम्मेदारी लेने के लिये किया। स्पेशल टीम तिहाड़ जेल में आतंकी के बैरक संख्या आठ से मोबाइल फोन मिलने के संबंध में उससे पूछताछ के लिये जेल में गए है। उन्होंने कहा कि हमने उससे पूछताछ के लिये अदालत से अनुमति ली है। आवश्यकता हुई तो उसके आधार पर हम अन्य कैदियों से भी पूछताछ कर सकते हैं। अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी कार मिलने के मामले में नया मोड़ आने के बाद विशेष प्रकोष्ठ ने इस मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से संपर्क किया था।
तिहाड़ जेल से मोबाइल फोन मिलने के संबंध दिल्ली सरकार ने मांगी थी रिपोर्ट
बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि था कि जैश-उल-हिंद ने जिस टेलीग्राम चैनल के जरिये इस मामले की जिम्मेदारी ली थी, उस चैनल को दिल्ली के तिहाड़ इलाके में बनाया गया था। मुंबई पुलिस ने उस फोन की लोकेशन पता लगाने के लिये एक निजी साइबर एजेंसी की मदद ली थी, जिसके चलते चैनल बनाया गया। जांच के दौरान फोन की लोकेशन दिल्ली के तिहाड़ जेल के निकट मिली। तिहाड़ जेल से मोबाइल फोन मिलने के संबंध में दिल्ली सरकार ने जेल महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS