Mukharjee Nagar सुरक्षा इंतजामों के बिना कैसे बन गया Delhi का Education Hub, पढ़िये चौंकाने वाले खुलासे

Mukherjee Nagar Fire: दिल्ली के एजुकेशन हब (Delhi Education Hub) कहे जाने वाले मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में बीते गुरुवार यानी 15 जून को एक कोचिंग सेंटर (Coaching Institute) में आग लग गई थी। इस घटना में 61 लोगों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इनमें 60 स्टूडेंट्स और एक गार्ड था। मुखर्जी नगर में हुई इस घटना ने पुलिस और प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं।
वहीं, मोटी कमाई के लालच में कोचिंग संस्थानों की लापरवाही भी सामने आई है। इसको लेकर पुलिस ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस FIR में कहा गया है कि बिल्डिंग में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे और छत पर बने टैंक में पानी भी नहीं था।
यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi पहुंचे दिल्ली के मुखर्जी नगर, UPSC के छात्रों से की बात
दरअसल, मुखर्जी नगर में सैकड़ों कोचिंग संस्थान चलते हैं और इसी तरह की हर एक बिल्डिंग में सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने पहले ही कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कोचिंग संस्थान क्यों बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं, क्योंकि इन कोचिंग सेंटरों में एक बार में सैकड़ों बच्चों को क्लास दी जाती है, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं। बीते गुरुवार को हुई आग की ये घटना किसी बड़े हादसे में भी तब्दील हो सकती थी। कोचिंग संस्थानों की लापरवाही पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। समय-समय पर फायर से लेकर सुरक्षा तक से संबंधित पर्याप्त उपायों की जांच क्यों नहीं की जाती?
दिल्ली पुलिस की FIR में दावा
-घटनास्थल भंडारी भवन में फायर से लेकर सुरक्षा तक से संबंधित पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे।
-बिल्डिंग की छत पर लगी टंकी में पानी नहीं था।
-बिल्डिंग में फायर हाइड्रेंट पुराने थे और चालू हालत में नहीं थे।
-स्मोक डिटेक्टर भी नहीं लगे हुए हैं।
-कोचिंग सेंटर और बिल्डिंग के मालिक ने फायर से लेकर सुरक्षा तक के पर्याप्त उपाय नहीं किए थे।
दिल्ली हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग की घटना पर खुद से संज्ञान लिया। कोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा। कोर्ट ने फायर सर्विस डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि वो ऐसे सभी संस्थानों में आग से बचाव के इंतजामों और अन्य सुरक्षा की जांच करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS