मुंडका अग्निकांड : पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, इमारत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

मुंडका अग्निकांड : पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, इमारत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
X
राष्ट्रीय राजधानी में मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस चार मंजिला इमारत में फायर एनओसी नहीं थी।

राष्ट्रीय राजधानी में मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस चार मंजिला इमारत में फायर एनओसी नहीं थी। इसके अलावा इमारत में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था।

दिल्ली फायर सर्विसेज (Delhi Fire Services) के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा हमने कुल 30 फायर टेंडर को भेजा और काम में 125 लोगों को लगाया। हमें रात को 27 शव मिले, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, कुल मृतकों की संख्या 29-30 हो सकती है। उन्होंने आगे बताया इस इमारत में फायर एनओसी (Fire NOC) नहीं था और आग बुझाने का कोई उपकरण भी नहीं था।

इमारत में प्लास्टिक का सामान और CCTV आदि था इसलिए आग एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर फैल गई। हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) अब पूरा हो चुका है, अब इसमें और शव मिलने की संभावना नहीं है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे। केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा इस घटना के आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

जांच के नतीजे आएंगे तभी पता चलेगा कि इस घटना के लिए कौन ज़िम्मेदार है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, जांच के नतीजे आने दीजिए। केजरीवाल ने कहा मैंने मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial Inquiry) के आदेश दे दिए हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ एक हेल्प डेस्क (Help desk) भी लगाया है, परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हज़ार का मुआवजा दिया जाएगा।

Tags

Next Story