किराये पर साथ रहने वाले युवक ने नशे में गला घोंटकर की दोस्त की हत्या

दिल्ली में हत्या का मामला सामने आया है। किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कहा-सुनी होने पर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी असम के तिनसुकिया जिले का रहने वाला विनय लामा घटना के वक्त शराब के नशे में था।
पुलिस के कहा की 12 दिसंबर को रेशम कुमार को सफदरजंग अस्पताल(Safdarjung Hospital) ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक के गर्दन और चेहरे पर खरोंच के निशान थे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) में यह खुलासा हुआ कि गला घोंटने और दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई हत्या का मामला किशनगढ़ के पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (deputy commissioner of police) मनोज ने कहा कि जांच पड़ताल और सीसीटीवी(cctv) फुटेज के आधार पर संदिग्ध के रूप में आरोपी की पहचान की गई। जांच के दौरान एक टीम तिनसुकिया भेजी गई और आरोपी को हवाई पाथेर, लेखापानी से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में यह खुलासा हुआ कि सुंदर शर्मा नाम का एक व्यक्ति, कुमार (मृतक) और आरोपी लामा यहां किशनगढ़ में किराये के एक मकान में साथ रहा करते थे। बिनय लामा काम की तलाश में छह दिसंबर को दिल्ली आया था। यहां, वह अपने साथी रेशम कुमार के संपर्क में आया और उसके साथ तीन-चार दिनों तक रहा। उनके बीच कहा-सुनी हो गई और उसने (लामा ने) शराब के नशे में युवक की गला घोंट दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS