24 घंटे बाद भी सिविल डिफेंसकर्मी हत्याकांड में आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

नई दिल्ली के बवाना थाना इलाके में सिविल डिफेंसकर्मी शशि कादयान (22) की हत्या को 24 घंटे से अधिक हो चुके है। लेकिन पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस मामले को आपसी रंजिश मानकर जांच कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शशि की हत्या में गांव के ही किसी का हाथ हो सकता है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जिस तरह से शशि पर गोलियां बरसाई गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पिछले आपराधिक गिरोह का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
शशि के पिता राम किशन ने बताया कि शुक्रवार को दो अनजान व्यक्ति घर आए थे। उन्होंने शशि का दोस्त बता कर शशि के बारे में पूछा था। शशि के स्वजन का कहना है कि उनकी किसी के भी साथ दुश्मनी नहीं है।
बता दें कि शनिवार सुबह कटेवड़ा गांव के जोगी वाला चौक के समीप शशि कादयान का गोली लगा शव पुलिस को मिला था। हमलावरों ने दर्जनभर गोलियां बरसा कर शशि को मौत के घाट उतारा था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS