Musewala Murder Case: पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर बिश्नोई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह काम इस बार मेरा नहीं...

कांग्रेस (Congress) नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Massacre) मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पूछताछ में कबूल किया कि हां हमारे गैंग के सदस्य ने मूसेवाला (Sidhu Musewala) को मारा है।
इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि विक्की मिड्दुखेड़ा (Vicky Middukheda) कॉलेज के समय से ही मेरे बड़े भाई थे, हमारी टीम ने उनकी मौत का बदला लिया है। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, 'यह काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं लगातार जेल में था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे हमारे गिरोह का हाथ है।
दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था। इस कबूलनामे से साफ हो गया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के अलावा जेल के बाहर से अपने गैंग को चलाने वाला सचिन बिश्नोई भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। इसके अलावा मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और कनाडा तक का तार जुड़े हुए हैं।
हत्या से पहले और फिर हत्या के बाद सिद्धू के घर के बाहर रेकी की सीसीटीवी तस्वीरें (CCTV Photos) भी सामने आई हैं। यहां तक कि हत्या के बाद लुटेरों ने लूटी गई ऑल्टो कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उधर खुद भी काटे गए गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर कबूल किया कि हत्या में उनका हाथ था, लेकिन इतने सुराग होने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। फिलहाल पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई हैं। वही पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में उत्तराखंड से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS