PM Modi Birthday Special: नड्डा ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

PM Modi Birthday Special: नड्डा ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
X
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। पूरे भारत में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ऐसे में आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर आयोजित 'सेवा सप्ताह' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उनके जन्मदिन के अवसर पर देशभर में तरह-तरह कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। इससे पहले पीएम के जन्मदिन को लेकर भाजपा आज 14 सितंबर से सेवा सप्ताह की शुरुआत की थी। जो 20 सितंबर तक चलाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी आज 14 सितंबर से उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सेवा सप्ताह मनाने की शुरूआत कर रही है। इस दौरान देशभर में पार्टी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो पूरे सप्ताह तक चलेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा दादरी विधानसभा के गांव छपरौली से इस कार्यक्रम की शुरूआत करेगी।

Tags

Next Story