गैर कानूनी तरीके से बुजुर्ग को थाने में रखने के आरोप में नरेला थाने के एसएचओ व एएसआई लाइन हाजिर

गैर कानूनी तरीके से बुजुर्ग को थाने में रखने के आरोप में नरेला थाने के एसएचओ व एएसआई लाइन हाजिर
X
नई दिल्ली के नरेला में बुजुर्ग को गैर कानूनी तरीके से थाने में रखने पर नरेला एसएचओ विनय कुमार और एएसआई दलीप को लाईन हाजिर कर दिया है। दोनों पर विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

नई दिल्ली के नरेला में बुजुर्ग को गैर कानूनी तरीके से थाने में रखने पर नरेला एसएचओ विनय कुमार और एएसआई दलीप को लाईन हाजिर कर दिया है। दोनों पर विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। इलाके में पीडि़त बुजुर्ग परिवार के साथ रहते है। बुजुर्ग को धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। इसके बाद उन्हें थाने में रखा गया। परिवार वालों ने उनको छोडऩे की भी बात कही।

लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। इंसाफ के लिए परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त बुजुर्ग को अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत में कहा कि बुजुर्ग को धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। लेकिन बुजुर्ग ने पुलिस की इस कहानी को झूठा बताया और कहा कि उसे तीन से चार दिन थाने में गैर कानूनी तरीके से रखा गया था।

Tags

Next Story