दिल्ली के शाहीन बाग से NCB ने की बड़ी कार्रवाई, मौके से बरामद किया 400 करोड़ का माल

देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी (NCB) ने यहां ड्रग्स (Drugs) की बड़ी खेप जब्त की है। एनसीबी ने शाहीन बाग से 50 किलो हेरोइन, 30 लाख रुपये नकद और 47 किलो अन्य संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया है। बताया जा रहा है इसके तार इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हैं।
यह भी जानकारी मिल रही है कि बरामद हेरोइन (Seized Heroin) अफगानिस्तान (Afghanistan) से आई थी। एजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया इलाके (Jamia Area) में छापेमारी कर एक घर से 50 किलो हेरोइन और 47 किलो संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया है। साथ ही 30 लाख रुपये नकद और नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिल्ली शाखा ने कल शाहीन बाग के जामिया नगर से 50 किलो हेरोइन, 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स, 30 लाख रुपये नकद के साथ कई अन्य चीजों को बरामद किया है। ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था: ज्ञानेश्वर सिंह, DDG, उत्तरी क्षेत्र, दिल्ली pic.twitter.com/QQSAnJlpU3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
दरअसल, जांच में पता चला है कि इस हेरोइन को पेड़ की शाखाओं में कैविटी बनाकर समुद्र और पाकिस्तान सीमा ( Pakistan Border) के रास्ते चुपके से भारत लाया गया था। साथ ही एनसीबी को शक है कि बरामद नकदी भी हवाला के जरिए भारत लाई गई है।
डीडीजी संचालन संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) ने बताया कि हिंदुस्तान में इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के तार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से जुड़े हुए हैं। बरामद ड्रग्स की खेप को जूट के बोरों में अलग-अलग मात्रा में रखी गई थी। इसके अलावा एनसीबी (NCB) के अधिकारियों ने बताया कि इस सिंडिकेट से जुड़े एक भारतीय मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य शहरों में अभी जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS