SDMC का बड़ा फैसला, अब इन जानवरों के लिए बनेगा श्मशान घाट

दिल्ली में कुत्तों के मालिकों के लिए अच्छी खबर आई है। दिल्ली नगर निगम ने अब कुत्तों के लिए श्मशान बनाने के लिए फैसला किया है। कुत्ते पालने वाले लोगों ने इस फैसले से खुशी जताई है। दिल्ली के ज्यादातर घरों में कुत्ते पाले जाते है। इसलिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने कुत्तों के लिए सार्वजनिक श्मशान के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस श्मशान में कुत्तों के अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियों को 15 दिनों तक रखने का इंतजाम होगा। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। इस श्मशान का निर्माण द्वारका में होगा और यह 700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा। कुत्ता पालने वालों ने इस परियोजना का स्वागत किया है।
एसडीएमसी ने परियोजना को अंतिम आधिकारिक मंजूरी की थी प्रदान
निगम ने कहा कि हाल में एसडीएमसी ने परियोजना को अंतिम आधिकारिक मंजूरी प्रदान की थी। हम जल्द ही निविदा आमंत्रित करेंगे। यह सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना होगी। उन्होंने कहा कि मनुष्य-पशु का संबंध बहुत खास होता है और कुत्ते या बिल्ली पालने वालों के लिए, उनके पालतू जानवर परिवार के सदस्यों की तरह होते हैं। अधिकारी ने कहा कि इसलिए जब किसी पालतू जानवर की मौत होती है तो दुःख परिवार के किसी सदस्य को खोने के समान ही होता है। हम चाहते हैं कि ऐसे जानवर का भी अंतिम संस्कार गरिमापूर्ण तरीके से हो सके। इसलिए, हमने इसके लिए प्रावधान बनाने को कहा है कि श्मशान में एक पुजारी हो जो किसी मृत पालतू जानवर का अंतिम संस्कार पारंपरिक तरीके से कराये।
15 दिनों के लिए अस्थियों को रखने का प्रावधान
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी ने कहा कि पालतू जानवरों के कई मालिक अपने जानवर की अस्थियां नदियों में विसर्जित करना चाहते हैं, इसलिए इस भावना को भी ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नए श्मशान में, दाह संस्कार की तारीख से 15 दिनों के लिए अस्थियों को रखने का प्रावधान होगा, ताकि लोग इसे अपनी सुविधानुसार ले सकें। श्मशान का निर्माण एसडीएमसी द्वारा किया जाएगा, लेकिन शहर भर के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। यह कुत्तों और बिल्लियों दोनों के अंतिम संस्कार के लिए होगा। अक्टूबर में नगर निगम की स्थायी समिति ने शहर में इस तरह की पहली इकाई में पालतू और आवारा कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए किये जाने वाले भुगतान की राशि तय की थी। अधिकारी ने कहा कि 30 किलोग्राम तक के कुत्ते के लिए 2,000 रुपये और 30 किलोग्राम से अधिक के लिए 3,000 रुपये देने होंगे। हालांकि, वहां आवारा कुत्तों का अंतिम संस्कार मुफ्त में किया जा सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS