एनडीपीएल ने दरियापुर में खोला वोकेशनल ट्रेनिंग कम ट्यूटोरियल सेंटर

नई दिल्ली। निजी बिजली आपूर्ति कंपनी टाटा पावर-डीडीएल ने बाहरी दिल्ली के दरियापुर कलां गांव में वोकेशनल ट्रेनिंग कम ट्यूटोरियल सेंटर खोला है। सेंटर का उद्घाटन विधायक जय भगवान उपकार व टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ गणेश श्रीनिवासन ने किया। इस मौके पर श्रीनिवासन ने अपने संबोधन में कहा कि टाटा पावर समाज के पिछड़े तबके के सामाजिक-आर्थिक विकास में भरोसा करती है। इस नए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के साथ हमारी योजना युवाओं के लिए अपने साक्षरता एवं वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम की पहुंच का विस्तार करना है जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं।
कंपनी द्वारा शुरू किया गया यह दूसरा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर है जो ग्रामीण इलाके में है,जहां बवाना व नजदीक के युवा वोकेशनल ट्रेनिंग कम ट्यूटोरियल सेंटर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले पहला वीटी सेंटर इसी वर्ष की शुरुआत में जौंती गांव में शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग कम ट्यूटोरियल सेंटर हर वर्ष 650 से ज़्यादा छात्रों को सेवाएं देगा, इनमें दरियापुर कलां और आसपास के गांवों के युवा और बच्चे शामिल हैं। जानकारी अनुसार सेंटर युवाओं के करियर को आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
यहां युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग और कुशलता को बेहतर बनाने वाले कोर्स कराए जाएंगे जिनमें सिलाई, कंप्यूटर की ट्रेनिंग और ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग शामिल हैं। इस नए सेंटर को विकलांगों के अनुकूल बनाया गया है और इसका संचालन विकलांग सहारा समिति दिल्ली के साथ मिलकर किया गया है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम लाभार्थियों के लिए प्लेसमेंट की संभावनाएं सुनिश्चित करने के लिए दिया जा रहा है जिससे उन्हें अपना उद्यम शुरू करने का प्रोत्साहन मिले। टाटा पावर के अनुसार इन केंद्रों का उद्देश्य पिछड़े तबकों के युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना और मनचाही कुशलता सीखने में उनकी मदद करना है, ताकि उन्हें रोजगार पाने योग्य बनाया जा सके और वे जीवनयापन के साधन जुटाने योग्य बन सकें।
यह सेंटर सामाजिक प्रभाव पैदा करने के प्रयास साथी के अंतर्गत उन्नति प्रोग्राम का हिस्सा हैं और ये अपने लाइसेंस वाले इलाके में 220 से ज़्यादा जेजे क्लस्टर्स को सेवाएं देते हैं। अब तक कंपनी ने 20 ऐसे वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए हैं जहाँ 10 हजार से ज़्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रोग्राम स्किल इंडिया प्रोग्राम की दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्योग के लिहाज़ से उपयुक्त कुशलताएं सिखाना है जिससे बेहतर जीवनयापन में उन्हें मदद मिल सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS