तेज आवाज में टीवी देखने पर पड़ोसी ने एक बच्चा और दो महिलाओं को पीट-पीटकर किया अधमरा

तेज आवाज में टीवी देखने पर पड़ोसी ने एक बच्चा और दो महिलाओं को पीट-पीटकर किया अधमरा
X
नई दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में तेज आवाज में टीवी देखने पर एक पड़ोसी ने एक बच्चे और दो महिलाओं को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

नई दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में तेज आवाज में टीवी देखने पर एक पड़ोसी ने एक बच्चे और दो महिलाओं को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

हमले में घायल अरुण (10) उसकी मां सविता (30) और पड़ोसन पूनम (30) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अरुण की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पूनम गीता कॉलानी इलाके में सपरिवार रहती है। परिवार में पति व तीन बच्चे हैं। उनके पड़ोस के कमरे में सविता अपने परिवार के साथ रहती हैं। पूनम के अनुसार, सोमवार दोपहर वह अपने कमरे में थी। इसी दौरान सविता अपने बेटे के सथ उसके कमरे में आई। इसके बाद तीनों कमरे में बैठकर टीवी देखने लगे।

टीवी की आवाज तेज थी। तभी उनका पड़ोसी राम प्रवेश उनके कमरे में आया और कहने लगा कि तुम लोग बहुत तेज आवाज में टीवी देखते हो और शोर मचाते हो। तुम लोगों को सबक सीखाता हूं। इसके बाद डंडे लेकर आया और पूनम को पीटने लगा।

सविता पूनम को बचाने आई तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। साथ ही अरुण के सिर पर भी डंडा मारने लगा। तीनों के बेसुध होने के बाद राम प्रवेश वहां से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है।

Tags

Next Story