कुत्ते के पीछे पड़ोसियों में झगड़ा, अधेड़ के ऊपर टॉयलेट क्लीनर फेंका

नई दिल्ली। उत्तम नगर इलाके में पालतू कुत्ते के गंदगी फैलाने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। इस दौरान कुत्ते के मालिक अधेड़ शख्स के ऊपर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया गया।पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम कमल और उसके दो बेटे रोहित व हिमांशु है। टॉयलेट क्लीनर के कारण शिकायतकर्ता को जलन की शिकायत हुई थी और एम्स में उन्हें उपचार के लिये भर्ती करवाना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे सामने आई। कुत्ते के द्वारा घर के बाहर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुये कमल नामक शख्स के परिवार ने कुत्ते को घुमा रहे अभिषेक से झगड़ा शुरू कर दिया। किसी ने इसकी सूचना अभिषेक के पिता राजेश्वर को दी। वह भी मौके पर पहुंच गये। इसी बीच दूसरे पक्ष ने घर की बालकनी से राजेश्वर के ऊपर टॉयलेट क्लीनर की बोतल फेंक दी। इस वजह से राजेश्वर के सिर में चोट आई और उन्हें जलन महसूस होने लगी। इसके बाद पुलिस कॉल की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शख्स को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया। घायल शख्स की एमएलसी के आधार पर पुलिस ने एसिड की बोतल को जब्त करते हुये तीन लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 326बी और 34 के तहत उत्तम नगर थाने में मुकदमा दायर कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS