जन्म देने वाली मां को छोड़ 22 साल तक पालने वाली मां से लिपटा कर रोया बेटा, नेपाल के इस युवक की कहानी सुन नम हो जाएगी आपकी भी आंखें

जन्म देने वाली मां को छोड़ 22 साल तक पालने वाली मां से लिपटा कर रोया बेटा, नेपाल के इस युवक की कहानी सुन नम हो जाएगी आपकी भी आंखें
X
यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित कोट गांव में दो मां के प्यार में एक शख्स फंस गया। 22 साल बाद उसके पास जन्म देने वाली मां पहुंची तो वह भावुक हो गया और मां से लिपटकर रोने लगा। जब वह साथ लेने जाने की जिद करने लगी तो नेपाल जाने से इनकार कर दिया।

यूपी (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित कोट गांव में दो मां के प्यार में एक शख्स फंस गया। 22 साल बाद उसके पास जन्म देने वाली मां पहुंची तो वह भावुक हो गया और मां से लिपटकर रोने लगा। जब वह साथ लेने जाने की जिद करने लगी तो नेपाल जाने से इनकार कर दिया। वह कोट में जिस मां ने पाला था, उसके साथ रहने चाहता था। हालांकि, बाद में पुलिस ने नेपाल (Nepal) से आए उसके परिजनों को सौंप दिया हैं।

बता दें कि, करीब 22 साल पहले नेपाल निवासी कृष्णा उर्फ रवि अपने चाचा टीकाराम के साथ काम की तलाश में दिल्ली आया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस दौरान वह अपने भटक गया और ग्रेटर नोएडा के कोट गांव पहुंच गया। तबीयत ​बिगड़ने पर वह बेहोशी की हालत में कोट गांव के संजय को मिला था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी से वह संजय के घर में परिवार का सदस्य बनकर रह रहा था।

इस मामले में कृष्ण के परिवार के लोगों ने चाचा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस आरोप में टीकाराम जेल गया था। संजय ने बताया कि कृष्णा उसके परिवार का सदस्य बनकर पिछले 22 सालों से रह रहा है। बताया गया है कि किसी ने कृष्णा उर्फ रवि को बंधक बनाकर रखने की जानकारी नेपाल एंबेसी को दी थी। एंबेसी की सूचना पर उसके परिजन कोट गांव पहुंचे थे।

अब उसने नेपाल पुलिस के साथ जाने से इंकार कर दिया है। बाद में उसकी मां लक्ष्मी भी नेपाल से दादरी आ गई। अपनी मां को देखकर वह लिपट कर रोने लगा। जब ये कुछ इस तरह मिले तो माहौल गमगीन हो गया। दोनों तरफ के लोगों की आंखों में आंसु आ गए। अब उसे पुलिस ने नेपाल से आए परिजनों के हवाले कर दिया है।

Tags

Next Story