नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला कल से होगा शुरू, केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, जानिए इस बार क्या होगी थीम

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair) का आयोजन कल से शुरू हो रहा है। इस बार कोविड-19 (Covid-19) को देखते हुए से आयोजन वर्चुअल होगा। इस पुस्तक मेला कई देश भाग ले रहे है। वहीं इस बार की थीम 'नई शिक्षा नीति 2020' (New Education Policy 2020) होगी। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 6 से 9 मार्च तक नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का वर्चुअल आयोजन (Virtual events) करने की घोषणा बृहस्पतिवार को की। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) शुक्रवार को मेले का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने एक बयान में कहा कि हर साल जनवरी में प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस मेला का कोविड-19 महामारी के कारण लागू पाबंदियों की वजह से वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। इस साल के पुस्तक मेला का थीम 'नई शिक्षा नीति, 2020' है। जो कि केंद्र सरकार द्वारा हाली में किए गए शिक्षा की नीति में बड़ा बदलाव किया गया था
पुस्तकों के विमोचन से लेकर लेखकों के साथ संवाद और पैनल चर्चा तक सभी कार्यक्रमों का आयोजन वर्चुअल और '360 डिग्री इमर्सिव' अनुभव के साथ होगा। इस साल पुस्तक मेला और उससे जुड़े विभिन्न आयोजनों में ब्रिटेन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, फ्रांस, ईरान, नेपाल, स्पेन, श्रीलंका, उक्रेन और इटली सहित 15 से ज्यादा देश भाग लेंगे। दिल्ली एक बार फिर से विश्व पुस्तक मेला के आयोजन करने जा रही है। इस कठिन समय में लोग पूरी तरह से इसका आनंद नहीं उठा पाएंगे लेकिन वर्जुअल आयोजन के माध्यम से लोगों को सुविधा दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS