शराब घोटाले मामले में दूसरा व्यक्ति गिरफ्तार: केजरीवाल का PM मोदी पर तंज, कहा- सिसोदिया का...

शराब घोटाले मामले में दूसरा व्यक्ति गिरफ्तार: केजरीवाल का PM मोदी पर तंज, कहा- सिसोदिया का...
X
नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को दिल्ली के शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के घोटाले मामले में जांच एजेंसियां एक्शन के मूड में नजर आती दिख रही हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को दिल्ली के शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मंगलवार को आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई (CBI) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था।

17 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस नई आबकारी नीति घोटाले मामले में यह पहली गिरफ्तारी थी। वही इसके बाद आज ईडी (ED) ने एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया हैं। जिसके बाद इस मामले में अबतक दो गिरफ्तार हुई हैं। सीबीआई के अनुसार, नई आबकारी नीति में हेराफेरी करने और कुछ कंपनियों को शराब की आपूर्ति और बिक्री को सीमित करने में नायर की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

वहीं इस गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज सरकार का काम किसी तरह आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत देना होना चाहिए, लेकिन केंद्र को इसकी परवाह नहीं है। वे सिर्फ गंदी राजनीति करना चाहते हैं। इन दिनों 24 घंटे के लिए उनके पास एक ही काम है, आम आदमी पार्टी को किसी भी तरह कुचल दो, केजरीवाल को खत्म करो।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमारी पार्टी पहले दिल्ली जीती, फिर पंजाब जीती और अब गुजरात जीतेगी, उसके बाद पूरा देश जीतेगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीबीआई (CBI) ने विजय नायक को गिरफ्तार किया। कौन हैं विजय नायर? वह आम आदमी पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं, हमारे संचार कार्य को देखते हैं। उन्होंने कहा कि विजय नायर ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया है। पंजाब में हमारी सरकार बनी। अब वे गुजरात का संचार कार्य देख थे।

यहां की सभी संचार रणनीतियां बनता था है। अब ये लोग कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब घोटाला (liquor scam) किया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसका शराब घोटाले से क्या लेना-देना है, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से विजय नायर को पूछताछ के लिए रोज बुला रहे थे। उनसे जबरदस्ती मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम लेने के लिए कहा जा रहा था नहीं तो वह आपको भी गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन उन्होंने झूठ बोलने से इनकार कर दिया, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story