दिल्ली में सर्द भरी सुबह के साथ शुरू हुआ नया साल, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज

दिल्ली में सर्द भरी सुबह के साथ शुरू हुआ नया साल, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज
X
देश की राजधानी में नए साल के पहले दिन शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (India Meteorological Department) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे एक्यूआई 347 रहा।

देश की राजधानी में नए साल के पहले दिन शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (India Meteorological Department) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे एक्यूआई 347 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्लीवासियों के लिए आज की सुबह सर्द भरी रही क्योंकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से तीन डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी (severe category) में माना जाता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि शहर में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आद्र्रता का स्तर 88 फीसदी दर्ज किया गया। आईएमडी (IMD) ने 3 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India) में भीषण शीत लहर (Severe Cold Wave) की स्थिति के लिए शीत लहर की स्थिति का अनुमान लगाया है। "गंभीर" शीत लहर की स्थिति तब होती है जब न्यूनतम तापमान सामान्य (Minimum Temperature Normal) से 2 डिग्री सेल्सियस या 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है। वही आईएमडी (IMD) ने कहा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में साल की पहली बारिश 5 और 6 जनवरी को होने की संभावना है।

Tags

Next Story