आज से यातायात के लिए खुला इंटीग्रेटेड कॉरिडोर की नवनिर्मित सुरंग, इन इलाके के लोगों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा प्रगति मैदान एकीकृत कॉरिडोर (Pragati Maidan Integrated Corridor) का उद्घाटन करने के बाद नवनिर्मित मुख्य सुरंग ( Pragati Maidan Tunnel) को आज यातायात के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को इस सुरंग का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षण के आधार पर सुरंग कुछ दिनों तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक यातायात सेवा के लिए खुली रहेगी।
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (Indian Trade Promotion Organisation) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, आज यानी (सोमवार) से सुरंग में को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. यातायात पुलिस (Traffic Police) और पीडब्ल्यूडी अधिकारी (PWD Officers) वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है।
इस कॉरिडोर के माध्यम से यात्री आईटीओ, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर ट्रैफिक जाम से बचते हुए पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और मध्य दिल्ली के अन्य इलाकों तक यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी ने प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel) रोड और मथुरा रोड सिग्नल फ्री योजना का काम पूरा कर लिया है साथ ही पीडब्ल्यूडी ने इस योजना को आईटीपीओ को सौंप दिया है. प्रगति मैदान में 1.3 किमी लंबी सुरंग बनाई गई है। टनल में स्मार्ट लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रदूषण (Pollution) को दूर करने के लिए जर्मनी में बने एग्जॉस्ट फैन भी लगाए गए हैं. निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS