15 अगस्त से पहले बाटला हाउस में NIA का छापा, ISIS का एक आतंकी किया गिरफ्तार

15 अगस्त से पहले बाटला हाउस में NIA का छापा, ISIS का एक आतंकी किया गिरफ्तार
X
15 अगस्त से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन ISIS के आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बटला हाउस (Batla House) निवासी मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) के रूप में हुई है।

15 अगस्त से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन ISIS के आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बटला हाउस (Batla House) निवासी मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) के रूप में हुई है। एनआईए (NIA) की ओर से जानकारी दी गई है कि पकड़े गए इस आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है।

वह इस समय दिल्ली के बाटला हाउस में रह रहा था। वह बिहार का रहने वाला है। एनआईए ने 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए और 153बी और यूए (पी) एक्ट की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस (Terrorist Organization ISIS) का कट्टर और सक्रिय सदस्य है।

एनआईए के मुताबिक मोहसिन अहमद इस्लामिक स्टेट का सक्रिय आतंकी है। मोहसिन अहमद पर भारत में ISIS को फंडिंग करने का आरोप है। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहसिन देश-विदेश से आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करता था और आईएसआईएस के प्रभाव में क्रिप्टोकरंसी (CryptoKitties) के जरिए सीरिया और दूसरे देशों में भेजता था। यह फंड वह आईएसआईएस को सपोर्ट करने वालों से लेता था।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को दाऊद इब्राहिम गिरोह की आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से मदद पहुंचाने के आरोप में उसके सदस्य सलीम कुरैशी उर्फ 'सलीम फ्रूट' को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुरैशी भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील का करीबी सहयोगी है। एजेंसी ने दावा किया कि कुरैशी ने "डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities) को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाने के लिए संपत्ति सौदों और विवाद निपटान के माध्यम से शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई" है।

Tags

Next Story