दिल्ली में ई-पास के लिए मिले 1.19 लाख आवेदन, लगभग 87 हजार खारिज, 480 लोगों पर मामला दर्ज

Night Curfew In Delhi दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति के वास्ते ई-पास (E-Pass) के लिए जिलों के अधिकारियों को 1.19 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से लगभग 87,000 को खारिज कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर आवेदन इसलिए खारिज किए गए क्योंकि वह कर्फ्यू से छूट पाने वाली श्रेणी में नहीं आते थे या उनमें दी गई सूचना में त्रुटि थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लंबित आवेदनों की संख्या बुधवार को 30,000 से ज्यादा थी जो घटकर 20,055 रह गई है। कुल 1,19,369 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से केवल 12,068 स्वीकार किए गए।
दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू के उल्लंघन के लिए 480 लोगों पर मामला दर्ज
दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 480 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 489 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए।
मीडिया कर्मियों को दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू के दौरान ई-पास से मिली छूट
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अपने पिछले आदेश में बृहस्पतिवार को आंशिक बदलाव करते हुए मीडिया कर्मियों को रात्रि कर्फ्यू के दौरान ई-पास रखने की अनिवार्यता से छूट दे दी है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों और कुछ अन्य श्रेणी के मीडिया कर्मियों को रात्रि कर्फ्यू के दौरान आवागमन के वास्ते ई-पास के लिए आवेदन करना जरूरी था। मुख्य सचिव और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विजय देव की ओर से जारी डीडीएमए के आदेश के अनुसार अब मीडियाकर्मियों को ई-पास की बजाय अपना आईडी कार्ड लेकर चलना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS