NMRC की उपमहाप्रबंधक की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत, देर रात अस्पताल में करवाया गया था भर्ती

NMRC की उपमहाप्रबंधक की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत, देर रात अस्पताल में करवाया गया था भर्ती
X
एनएमआरसी से पहले संध्या शर्मा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम करती थी। बाद में उनके सेवा को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम के लिए बुलाया गया था। यहां के बाद नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कई सकारात्मक कार्य शुरू हुए। जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं के लिए पिंक मेट्रो स्टेशन शुरू करना और ट्रांसजेंडरो के लिए मेट्रो स्टेशन शुरू करना था।

Noida Corona नोएडा में कोरोना की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। यहां नए मामलों के साथ मौतों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे है। गौतमबुद्ध नगर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी कमी होने लगी है। इसी बीच, बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) उप महाप्रबंधक और प्रवक्ता संध्या शर्मा (Sandhya Sharma) की कोराना के चपेट में आने से मौत (Death) हो गई। बीती रात उनकी हालत खराब बताई जा रही थी। जिसके बाद उनके पति ने उन्हें शुक्रवार की देर रात को नोएडा के सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में भर्ती कराया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि एनएमआरसी में संध्या शर्मा के आने के बाद कई सराहनीय काम किए गए थे। जिसको लेकर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। एनएमआरसी से पहले संध्या शर्मा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) में काम करती थी। बाद में उनके सेवा को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम के लिए बुलाया गया था। यहां के बाद नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कई सकारात्मक कार्य शुरू हुए। जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं के लिए (Pink Metro Station) पिंक मेट्रो स्टेशन शुरू करना और ट्रांसजेंडरो के लिए मेट्रो स्टेशन शुरू करना था।

एनएमआरसी के ऐसी परिश्रमी और अच्छी स्वभाव की संध्या शर्मा के मौत के बाद पूरे क्षेत्र में निराशा का माहौल है। पत्रकारों के प्रति संध्या शर्मा का विशेष लगाव रहता था। उनसे मिलना बात करना बेहद पसंद करती थी। नोएडा मेट्रो की हर जानकारी को वह त्वरित पत्रकारों से साझा करती थी। उनकी मौत के बाद न सिर्फ एनएमआरसी बल्कि नोएडा प्राधिकरण और पत्रकारों को भी गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने संध्या शर्मा के चले जाने पर दुख व्यक्त किया है।

Tags

Next Story