नोएडा: कोरोना के पिछले 24 घंटे में 112 नये केस मिले, कुल आंकड़ा 7 हजार के करीब

नोएडा: कोरोना के पिछले 24 घंटे में 112 नये केस मिले, कुल आंकड़ा 7 हजार के करीब
X
नोएडा के जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक महिला ने कोविड-19 से दम तोड़ दी। उन्होंने बताया कि वह नोएडा के जेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी और दादरी क्षेत्र की रहने वाली थी।

नोएडा में पिछले 24 घंटे में नोएडा में 112 नये मामले सामने आये है। वहीं 1 महिआ की मौत हो गई। इसे मिलाकर नोएडा में कुल मौतों की संख्या 45 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 7 हजार से अधिक हो चुकी है। वहीं 77 लोगों को अस्पताल से ठीक होकर घर चले गये है। हालांकि नोएडा में कोरोना संक्रमण से मौतों के मामले रूक चुके है। लेकिन संक्रमण के मामले रोजाना आ ही रहे है।

नोएडा के जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक महिला ने कोविड-19 से दम तोड़ दी। उन्होंने बताया कि वह नोएडा के जेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी और दादरी क्षेत्र की रहने वाली थी। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है।

आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 7,487 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं। जिनमें 6,83 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 959 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

नोएडा में अब तक 1,37,944 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है। जनपद में ठीक होने वालों की औसत दर करीब 87 प्रतिशत है जबकि मरीजों का इलाज दर 12 प्रतिशत से अधिक है। कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की औसत दर 1 फीसदी से भी कम है। हालांकि नोएडा प्रशासन कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है।

Tags

Next Story