Noida Accident: पूल से बेकाबू होकर नीचे गिरी बाइक, दो युवकों की मौत

नोएडा सेक्टर 37 पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात एक तेज गति मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर पुल से नीचे गिर गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। बीती रात को इमरान (20) तथा जहीर खान (33) मोटरसाइकिल पर कालिंदी कुंज की तरफ से सेक्टर 37 महामाया फ्लाईओवर होते हुए कुलेसरा गांव की तरफ जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 37 फ्लाईओवर पर वाहन चला रहे जहीर ने तेज गति से आगे चल रहे एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसकी वजह से उसकी मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई, तथा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में इमरान तथा जहीर खान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरे हादसे में पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के यू-फ्लेक्स कंपनी के सामने बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल आगे चल रही एक कार में टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कपड़ा फैक्टरी में आग
नोएडा के एक फैक्टरी में बुधवार रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 10 के डी ब्लॉक में सनराइज नाम की कपड़ा बनाने की एक फैक्टरी है। उन्होंने बताया कि उक्त फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर बुधवार रात आग लग गई। आग से हुए नुकसान का पुलिस आकलन कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS