Noida Accident: गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

Noida Accident: गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
X
पुलिस ने बताया कि जारचा थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव के पास सोमवार रात को ट्रैक्टर पर सवार प्रवेश नामक व्यक्ति वाहन से नीचे गिर गया, जिसके बाद ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

Noida Accident: नोएडा हादसों का शहर बनता जा रहा है। यहां रोजाना कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते है। इसी बीच, गौतम बुद्ध नगर जिले में विभिन्न सड़क हादसों में सोमवार रात पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि जारचा थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव के पास सोमवार रात को ट्रैक्टर पर सवार प्रवेश नामक व्यक्ति वाहन से नीचे गिर गया, जिसके बाद ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

मोटरसाइकिल और डम्पर की टक्कर

पुलिस ने बताया कि ईकोटेक- तीन थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में मोटरसाइकिल और डम्पर की टक्कर हो गई। इस घटना में राजीव (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में राजू, रामसागर और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, फेस-तीन थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नोएडा के फेस- दो थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जगदीश नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस बीच, गाजियाबाद निवासी कृष्ण अवतार एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार रात को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story