Noida Accident: नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस ने एक बयान में बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि एक अन्य घटना में थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास रविवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अंशुल यादव को टक्कर मार दी।
इसमें कहा गया कि फिरोजाबाद के रहने वाले अंशुल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास रविवार रात एक सड़क हादसे में मनोज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में थाना सूरजपुर क्षेत्र में दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। बयान में बताया गया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पुनीत सिंह नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिये नियो अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
युवक की हत्या मामले तीन गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-32 के पास बीते बुधवार की देर रात हुई कमल शर्मा नाम के युवक की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने इस घटना में शामिल निजामुल खान, सुमित शर्मा तथा अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक चर्चित यू-ट्यूबर तथा बाइक स्टंट करने वाला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने की वजह से हुई थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि निठारी गांव के रहने वाले कमल की गोली मारकर हत्या की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS