Noida Accident: गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में सड़क पर चलना लोगों के लिए भारी पड़ रहा है क्योंकि आये दिन जनपद से सड़क हादसे में लोगों की मरने की खबर आ रही है। गौतमबुद्ध नगर में पांच अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा की तरफ से आ रही एक अल्टो कार सुबह एक खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार कन्हैया पाठक (22 वर्ष) तथा योगेश शर्मा (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस- वे पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में धर्म (28 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दनकौर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र और थाना -2 क्षेत्र में हुए अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक दूसरे मामले नोएडा पुलिस एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने वाले और कई दिन तक उससे बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को उसके चंगुल से मुक्त करा लिया है। थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि आरोपी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 64 में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को 19 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था। जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS