Noida Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो महिला समेत तीन लोगों की मौत

Noida Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो महिला समेत तीन लोगों की मौत
X
Noida Accident: पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग आगरा से नोएडा की तरफ आ रहे थे। सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गयी। इस घटना में कार में सवार रिंकी, अनीता और पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुमन और सुभाष को जेवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Noida Accident) नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक कार में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान रिंकी, अनीता और पवन के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग आगरा से नोएडा की तरफ आ रहे थे। सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की टक्कर हो गयी। इस घटना में कार में सवार रिंकी, अनीता और पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुमन और सुभाष को जेवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए सभी लोग उत्तरप्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे। घटना में घायल हुए दोनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र अजनारा होम्स के पास गाजियाबाद के रहने वाले आदित्य गर्ग (33 वर्ष) की कार बिजली के खंभे से टकरा गई।

उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ही गौर सिटी के पास एक ट्रक ने साइकिल से जा रहे सुंदरलाल तिवारी को टक्कर मार दी। इस घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जितेंद्र पुत्र हीरालाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story