Noida Accident: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Noida Accident: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
X
Noida Accident: पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास साइकिल से जा रहे राम अवतार शर्मा को एक अज्ञात टेंपो चालक ने टक्कर मार दी।,

Noida Accident नोएडा में सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज नोएडा में दो भयानक सड़क हादसे हुये जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास साइकिल से जा रहे राम अवतार शर्मा को एक अज्ञात टेंपो चालक ने टक्कर मार दी।,

शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास हुए एक अन्य सड़क हादसे में अज्ञात वाहन चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन से टकराकर एक किशोरी (15) की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही नोएडा में रहने वाले एक युवक ने पेड़ से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले यतेंद्र ने बुधवार को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि यतेंद्र की 12 दिसंबर को ही शादी हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

Tags

Next Story