वैक्सीन लगवाने के लिए नोएडा और गाजियाबाद सेंटर पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते देख पुलिस को उठाने पड़े ये कदम

Noida And Ghaziabad Vaccination Centre एनसीआर समेत देशभर में कोरोना से रोकथाम और बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन कम होने से इसकी रफ्तार कम पड़ गई है। कई शहरों में वैक्सीन (Vaccination) न होने के कारण अभियान को रोक दिया गया है। लेकिन जहां पर वैक्सीन पहुंच रही है, वहां उससे भी ज्यादा मात्रा में लोग (Crowds Rush) पहुंच जा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिला है।
यहां वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण सेंटर पर भारी भीड़ देखने को मिली है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा है। नोएडा में सोमवार से यहां पर 18 साल से अधिक वाले लोगों को टीका लगना है, ऐसे में जिला अस्पताल में बड़ी मात्रा में लोग पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, ऐसे में लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए। हालात ये हो गए कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। साथ ही लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भुल गए।
यूपी के 11 और जिलों में लगाई जा रही वैक्सीन
आपको बता दें कि नोएडा में भी आज से 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके चलते जिला अस्पताल में काफी भीड़ है। भारी भीड़ के चलते लोगों मे नंबर को लेकर काफी बहस हुई और उनके बीच किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। जिला अस्पताल में दूसरी डोज लेने आए लोग हंगामा कर रहे हैं जबकि पहली डोज लेने वालों को अभी तक एंट्री नही मिली है। नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 11 और जिलों में आज से 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS