खुशखबरी: नोएडा में बसने का बड़ा मौका, इन वीआईपी सेक्टरों में आवासीय भूखंड योजना स्कीम लेकर आई अथॉरिटी, जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

खुशखबरी: नोएडा में बसने का बड़ा मौका, इन वीआईपी सेक्टरों में आवासीय भूखंड योजना स्कीम लेकर आई अथॉरिटी, जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
X
खास बात यह है कि योजना के तहत 341 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन ऑन लाइन के माध्यम से ई-टेंडर के जरिए आवेदन कर सकते है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने ऑक्शन की तारीख और पूरी जानकारी आज साझा कर दी है।

नोएडा में अपना घर बनाने वालों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। इस मौके को पाकर आप अपने सपनों का घर बना सकत है। आपको सपना पूरा करने का मौका नोएडा विकास प्राधिकरण दे रहा है। क्योंकि नोएडा शहर में 18 आवासीय सेक्टरों में भूखंड योजना की घोषणा कर दी है। जिससे पाकर आप अपने सपनों का घन बनाकर रह सकते है और अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकते हो। इसलिए आप नोएडा में घर बनाना चाहते है तो इस योजना के तहत 21 जनवरी से आवेदन करना होगा।

341 भूखंडों का होगा आवंटन

खास बात यह है कि योजना के तहत 341 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन ऑन लाइन के माध्यम से ई-टेंडर के जरिए आवेदन कर सकते है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने ऑक्शन की तारीख और पूरी जानकारी आज साझा कर दी है। जो कि आपके लिए बेहद उपयोगी है। ये जानकारी जानकर आप भी नोएडा में बसने का सपना पूरा कर सकते है। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण ने इस साल की पहली आवासीय भूखंड योजना घोषित की है। 21 जनवरी से इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना के तहत 341 लेफ्ट ओवर रेजिडेंशियल प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा। लोगों को आवेदन ऑनलाइन करने होंगे।

सफल आवेदकों की सूची जल्द की जाएगी प्रकाशित

इसके बाद भूखंडों का ऑक्शन भी ऑनलाइन ही होगा। 21 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से 12 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। धरोहर राशि भी ऑनलाइन इसी दौरान जमा की जाएगी। धरोहर राशि जमा करने के बाद 16 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक जरूरी दस्तावेज अपलोड करने का मौका मिलेगा। प्राधिकारण ने बताया कि आवेदनों का नाम आने के बाद सफल आवेदकों की सूची 28 फरवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टेंडर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। सफल निविदाकारों के मध्य भूखंडों का ऑक्शन 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को ऑनलाइन कराया जाएगा। ऑनलाइन ऑक्शन में उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों को 15 मार्च तक आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

नोएडा इन सेक्टरों में नीलाम किए जाएंगे भूखंड

सेक्टर-31, सेक्टर-39, सेक्टर-41, सेक्टर-43, सेक्टर-44, सेक्टर-46, सेक्टर-47, सेक्टर-49, सेक्टर-51, सेक्टर-52, सेक्टर-53, सेक्टर-70, सेक्टर-72, सेक्टर-92, सेक्टर-99, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-122 में भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

Tags

Next Story