Noida Corona: नोएडा पुलिस पर कोरोना का कहर, 335 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव, इतने की हो चुकी हैं मौत

Noida Corona नोएडा में कोरोना का कहर जारी है। आम जनता के साथ कोरोना योद्धा (Corona Warrior) भी अधिक संक्रमण की चपेट में आ रहे है। इस महामारी (Corona Pandemic) से हजारों लोग जिले में संक्रमित होने के साथ सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, 15 मार्च से अब तक गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) पुलिस आयुक्तालय में तैनात 335 पुलिसकर्मी संक्रमित (Policemen Positive) हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 104 पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 231 कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों, गृह पृथक-वास में चल रहा है।
पकड़े गए आरोपियों की कराई जा रही जांच
संक्रमण की दूसरी लहर में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। कात्यायन ने बताया कि थाना सेक्टर 58 में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह की रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड-19 की जांच करायी जा रही है।
एनसीआर में कोरोना संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 317 हो गई जबकि गाजियाबाद जिले में नौ लोगों की मृत्यु के साथ ही मरने वालों की संख्या 326 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार दोनों जिलों में अब तक कुल 643 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों में बताया गया है कि इस अवधि के दौरान गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के 940 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 51,767 हो गई। जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,265 हो गई है। वहीं, गाजियाबाद में संक्रमण के 578 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 46,711 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,782 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS