नोएडा में कोरोना के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 182 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, जानें पिछले 24 घंटे के डराने वाले आंकड़े

Noida Corona Virus नोएडा में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ रहे है। यहां भी दिल्ली की तरह मामले में रिकॉर्ड तोड़ मामले (Broke All Records) आ रहे है। वहीं संक्रमण से लोगों की मौत (Covid Deaths) का सिलसिला जारी है। इस बीच, शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1,712 मरीजों ने कोविड-19 (Covid Cases) को मात दी, जबकि 1,447 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई। जनपद में कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या अब 225 तथा संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,656 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,447 नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में आठ हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 34,545 मरीज ठीक होकर घर चुके हैं और जिले में अब तक संक्रमण के कुल 42,656 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज 13 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई जिससे जिले में बीमारी से मरने वालों की संख्या 225 हो गई है।
उधर, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि अग्रिम पंक्ति के कर्मी होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने कोविड रोधी टीका लगवाया गया था और इस कारण संक्रमित कर्मियों पर बीमारी का ज्यादा असर नहीं हुआ है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
वहीं, कोविड-19 से पीड़ित सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और वह ठीक हो गई हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 182 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कई थानाध्यक्ष, कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तथा अधिकारी शामिल हैं। कई पुलिसकर्मियों के परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS