Noida Corona: बिना मास्क के घूमने पर दो लोग गिरफ्तार, कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई

Noida Corona बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden Metro Station) पर बिना मास्क लगाए घूम रहे दो लोगों को थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने गिरफ्तार (Two People Arrested) कर लिया। वहीं कोविड-19 के नियमों (Covid Guidelines) का उल्लंघन करने पर थाना एक्सप्रेस पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात उप-निरीक्षक मनीष कुमार बॉटेनिकल गार्डन में गश्त पर थे जब उन्होंने संजय कुमार और गौरव सिंह को बिना मास्क लगाए मेट्रो स्टेशन में घूमते और पान-गुटखा खाकर सड़क पर थूकते देखा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने पुलिस की बात नहीं मानी। उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर थाना एक्सप्रेस क्षेत्र में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11,918 कोरोना के सक्रिय मामलों में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 287 मरीज इलाज करा रहे हैं जबकि बाकी सभी का इलाज सरकारी चिकित्सालयों में नि:शुल्क कराया जा रहा है। अब तक 5,99,045 लोग कोविड संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 510 लोग कोरोना से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS