रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, NSA के तहत होगी कार्रवाई, जरूरतमंद लोगों को मिलेंगी बरामद दवाइयां

Noida Corona Virus Update नोएडा में रेमडेसिविर (Remdesivir) की कालाबाजारी (Black Marketing) करने वाले अब नहीं बच पाएंगे। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अभिकरण (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपियों से पकड़े गई दवाइयां भी जरूरतमंद मरीजों (Recovered Medicines) को दी जाएगी। इसकी जानकारी नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दी है। आपको बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी होने लगी थी। जिससे देखते हुए नोएडा पुलिस ने ये फैसला किया है।
इसी के साथ ही युवक से बरामद 105 रेमडेसिविर की दवाइयां कोर्ट के आदेश पर अब जरूरतमंद मरीजों को दी जाएगी। हालांकि, ये दवाइयां देने से पहले उनकी सत्यता की जांच ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स संस्थान करेगा। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र पुलिस ने आरोपी रचित को रेमडेसिविर की 105 दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी कि यह इंजेक्शन जीवनरक्षक औषधि है, जिसका वितरण जरूरतमंदों के बीच कराया जाए।
इस पर कोर्ट ने जिम्स को निर्देशित किया है कि वह इंजेक्शन की जांच करने के बाद इसका वितरण जरूरतमंदों के बीच करा दें, तब तक इन इंजेक्शनों को मानकों के अनुसार सुरक्षित वातावरण में रखा जाए। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, महामारी रोग अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित लोगों से संपर्क करता था तथा उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन 15 से 40 हजार रुपये तक में बेचता था। आपको बता दें कि दिल्ली के बाद नोएडा के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने वाला है। अस्पताल प्रबंधन ने सरकार और प्रशासन से ऑक्सीजन सप्लाई की गुहार लगाई है। कैलाश, प्रकाश समेत नोएडा के करीब आधा दर्जन अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है। जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है, वहां मरीज एडमिट नहीं किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS