नोएडा में कोरोना का तांडव, एक बेटे को पिता ने दी मुखाग्नि तो घर पर दूसरे ने भी तोड़ा दम, सदमे में परिवार

Noida Coronavirus नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात खराब है लेकिन मामले थोड़े कम (Corona Cases) जरूर हो रहे है। कोरोना संक्रमण का फैलाव अब शहर से गांवों की ओर तेजी से हो रहा है। वहीं एक ऐसी ही घटना सामने आई, वो दिल दहला देने वाली हैं। नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव (Jalalpur Village) के एक ही परिवार ने अपने दो चिरागों को कोरोना की वजह से खो दिया। जब पिता एक बेटे को मुखाग्नि देकर आया तो दूसरे की घर में लाश मिली।
श्मशान से लौटे पिता ने ख्वाब में भी नही सोचा होगा कि थोड़ी देर बाद उन्हें दूसरे बेटे को भी कंधा देना होगा। लेकिन जो नहीं सोचा था, वहीं हुआ और पूरा परिवार इस समय सदमे है। जानकारी के मुताबिक, जलालपुर गांव मे रहने वाले अतर सिंह के बेटे पंकज की अचानक कोरोना से मौत हो गई। बेटे को मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने दम तोड़ दिया। वो भी कोरोना से ही जंग लड़ रहा था। जवान बेटों का जनाजा देखने वाली मां पूरी तरफ से टूट गई हैं और लगातार बेहोश हो रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में गांव मे 6 महिलाओं समेत 18 लोगो की मौत हो चुकी है। बीते 28 अप्रैल को गांव में ये मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। इसी गांव में ऋषि नागर की भी अचानक मौत हुई थी और उसी दिन उनके बेटे का भी देहांत हो गया। हैरानी की बात यह है कि गांव में ज्यादातर लोगों की मौत घरों मे हुई है। गांव वालों के मुताबिक सभी को पहले बुखार आया और ऑक्सीजन लेवल घटता चला गया। लगातार गांव मे हो रही मौतों से गांव वाले दहशत में हैं। आपको बता दें कि सरकार को यही डर था कि कोरोना गांव तक न फैले क्योंकि वहां इतनी सुविधा नहीं है इस हालात में स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है। जो की अब दिखाई भी देने लगा है। यहीं हालात ग्रेटर नोएडा के गांवों का भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS