हाइटेक सिटी में ज्यादातर कोरोना मरीजों की हार्ट अटैक से मौत, पिछले दस दिनों में इतने लोगों ने तोड़ा दम

Noida Corona virus नोएडा में कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है। कोरोना वायरस मरीजों (Corona Patients) के फेफड़ों के साथ सांस और दिल पर भी हमला कर रहा है। जिसके कारण उनकी तुरंत मौत हो जा रही है। शहर में मंगलवार तक 261 कोरोना संक्रमितों की मौत (Corona Deaths) हो चुकी है। इनमें से करीब 200 मरीज की जान हार्ट अटैक (Heart Attack) से गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी ने बताया कि शहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दस दिनों में मरने वालों की संख्या डबल हो चुकी है।
रिपोर्ट के सामने आया है कि सभी को मरने वालों को सांस लेने में गंभीर परेशानी हुई। उन्हें निमोनिया भी हुआ। मरीजों को हार्ट में दिक्कत हुई। हार्ट में दिक्कत इसलिए हुई कि मरीज सांस ही नहीं ले पा रहे थे। इससे दिल पर दबाव तेजी से बढ़ता चला गया। इसके बाद मरीज को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी जान चली गई। नोएडा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर लगातार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसका लाभ यह होगा कि मरीजों के सभी अंग भी बेहतर ढंग से काम करेंगे।
बिस्तर नहीं होने पर भी अस्पताल मरीजों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराएं : पंकज सिंह
नोएडा से विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने बृहस्पतिवार को नोएडा सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई कोविड अस्पताल का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। सिंह ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि बिस्तर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भी मरीजों को प्राथमिक उपचार अवश्य उपलब्ध कराई जाए। विधायक पंकज सिंह अस्पताल के निदेशक डॉ डीके गुप्ता एवं सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी से यहां की चिकित्सा संबंधी सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS