Noida Crime: बाइक बोट फर्जीवाड़ा, संजय भाटी के भाई की जमानत याचिका खारिज

ओला और उबर की तर्ज पर बाइक टैक्सी चलाने का झांसा देकर लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपये कथित रूप से ठगने के मुख्य आरोपी संजय भाटी के भाई सचिन भाटी की जमानत याचिका जिला गौतम बुद्ध नगर की अदालत ने खारिज कर दी है। विशेष न्यायाधीश वेद प्रकाश वर्मा की अदालत ने इस कथित फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी संजय के भाई की याचिका सोमवार को खारिज दी।
सचिन ने 19 मामलों में अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। सहायक सरकारी अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के चीती गांव निवासी संजय भाटी ने गर्वित फाइनेंस प्रमोटर्स लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई थी। यह कंपनी बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर 62,200 रुपए प्रति व्यक्ति से ले रही थी। इस कंपनी ने देश के लाखों लोगों से 10 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए लिए।
कंपनी के मालिक एक वर्ष में धन दोगुना करने का लोभ देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और वे बाद में लोगों का पैसा लेकर भाग गए। इस मामले में गौतम बुद्ध नगर सहित देश की कई जगहों पर शिकायत दर्ज है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार संजय भाटी के भाई सचिन भाटी ने जिला गौतम बुद्ध नगर की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।
लूट की दर्जनों वारदात अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस को मंगलवार सुबह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने दर्जनों वारदात में शामिल एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि थाना फेस- 3 एक सूचना के आधार पर नौशाद नामक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाश के पास से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, देशी तमंचा, लूट में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल व साढे तीन सौ रुपये नकदी बरामद की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS