Noida Crime: बीमा अधिकारी बनकर लोगों से करोड़ों की ठगी, STF ने दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार

Noida Crime नोएडा में जालसालों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हजारों लोग ठगों के चक्कर में आ रहे है और अपना नुकसान कर रहे है। ऐसा ही एक मामला नोएडा में आया है। जब एक आरोपी बीमा सरकारी अधिकारी बनकर सैकड़ों लोगों को ठग लिया है। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा इकाई और लखनऊ पीजीआई पुलिस थाना संयुक्त टीम का गठन किया गया। जानकारी के मुताबिक, फर्जी बीमा अधिकारी बनकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली के गणेश नगर से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की नोएडा इकाई के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ माह पूर्व लखनऊ निवासी नीरज पांडेय से एक व्यक्ति ने बीमा कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी की थी। नीरज ने इस मामले में लखनऊ के पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि नोएडा एसटीएफ और पीजीआई लखनऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना राजकुमार उर्फ राहुल को दिल्ली के साउथ गणेश नगर से गिरफ्तार कर लिया।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक कम्प्यूटर और 12 मोबाइल फोन सहित लगभग एक लाख लोगों का अनधिकृत डेटा और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान राजकुमार ने बताया कि उसने 2015 में नोएडा के सेक्टर-16 में कॉल सेंटर बनाया और वह बीमा कराने वाले ग्राहकों का हैकरों से डेटा लेकर लोगों को फोन करने लगा। मिश्रा ने बताया कि आरोपी खुद को एक नामी बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों को विश्वास में लेता था और उनसे धन ऐंठ लेता था। पुलिस के अनुसार पिछले पांच साल में आरोपी ने करोड़ों रुपए की ठगी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS