हनीट्रैप के जाल में युवकों को ऐसे फसाती थी इस गैंग की महिलाएं, पैसे देने को तैयार हो जाते थे परिवार

हनीट्रैप के जाल में युवकों को ऐसे फसाती थी इस गैंग की महिलाएं, पैसे देने को तैयार हो जाते थे परिवार
X
इनकी पहचान रोशन पत्नी वकील, शबनम पत्नी सफीक और इनकी मदद करने वाले रोशन पति वकील साथ मतीन, राशिद इमरान, असरफ के तौर पर हुई है।

नोएडा में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले में हनीट्रैप में फसाने वाली महिलाएं न सिर्फ बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठती थी बल्कि लोगों का अपहरण कर फिरौती भी मांगा करती थी। इस संबंध में दो महिलाओं समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान रोशन पत्नी वकील, शबनम पत्नी सफीक और इनकी मदद करने वाले रोशन पति वकील साथ मतीन, राशिद इमरान, असरफ के तौर पर हुई है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये बरामद किये गये है। वहीं बंधक बनाये गये युवक को भी छुड़ा लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि नोएडा में स्थित ककराला गांव के एक निवासी मोहम्मद ने थाना फेस दो पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 जनवरी को उसके भाई नसरत के मोबाइल पर किसी का फोन आया था और उसे एफएनजी रोड पर बुलाया था और उसके बात वह घर नहीं लौटा। रात को हमारे पास फोन आया कि मेरे भाई नसरत को मुरादनगर गाजियाबाद में कुछ लोगों द्वारा बंधक बना रखा है और उसके साथ मारपीट हो रही है तथा किसी महिला के साथ बलात्कार के झूठे मामले व विडियो को बताकर दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।

एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि शिकायत पर थाना पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। गाजियाबाद से नसरत पुत्र अली हसन को आरोपियों से बचा लिया गया है। साथ युवक का मोबाइल फोन ,गाड़ी टोयटा इनोवा भी बरामद कर लिया गया है।

Tags

Next Story