Noida Crime: नोएडा में बढ़ा अपराध, एक महीने बाद घर लौटा किडनैप बच्चा, आरोपी गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में बढ़ा अपराध, एक महीने बाद घर लौटा किडनैप बच्चा, आरोपी गिरफ्तार
X
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में अतवीर वीरेंद्र के चाचा हैं और बच्चे के बाबा लगते हैं। असमत बच्चे को लेकर जनपद बदायूं चला गया था।

नोएडा के सर्फाबाद गांव से 11 सितंबर को अगवा हुए साढ़े तीन वर्षीय एक बच्चे को पुलिस ने बचा लिया है। साथ इस किडनैप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले वीरेंद्र के साढ़े तीन वर्षीय बच्चे रौनक का 11 सितंबर को अपहरण हो गया था। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र ने अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर अतवीर तथा असमत नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अपहरण किए गए बच्चे को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में अतवीर वीरेंद्र के चाचा हैं और बच्चे के बाबा लगते हैं। असमत बच्चे को लेकर जनपद बदायूं चला गया था। वहां पर बच्चे को उसकी पत्नी पाल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नौकरी छूटने से मजदूर ने की खुदकुशी

नोएडा के एक मजदूर ने नौकरी छूटने की वजह से आत्महत्या कर ली। मृतक की नवंबर माह में शादी थी। पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के जलपुरा गांव में रहने वाला उमाशंकर प्रसाद (30 वर्ष) ग्रेटर नोएडा मैं स्थित एक पेन बनाने वाली नामी कंपनी में काम करते था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी। नवंबर माह में उसकी शादी होने वाली थी। उन्होंने बताया कि उमाशंकर ने मंगलवार की देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिचितों ने बताया कि नौकरी छूटने की वजह से वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था।

नोएडा में वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा शहर की थाना सूरजपुर पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा घरों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश इससे

पहले भी चोरी के अन्य मामले में जेल जा चुके हैं।

Tags

Next Story