Noida Crime: कलयुगी पति ने दहेज के लिए पत्नी की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida Crime: कलयुगी पति ने दहेज के लिए पत्नी की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
Noida Crime: सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाली कंचन वर्मा की संदिग्ध परिस्थित में घर में मौत हो गई थी।

(Noida Crime) नोएडा से दहेज हत्या मामले में पति गिरफ्तार को गिरफ्तार करने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 100 में कथित तौर पर दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने महिला के पति को बुधवार को गिरफ्तार किया वहीं अन्य आरोपी फरार है। सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाली कंचन वर्मा की संदिग्ध परिस्थित में घर में मौत हो गई थी।

ससुराल वालों ने कहा- महिला ने की आत्महत्या

उन्होंने बताया कि मृतका के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि महिला ने आत्महत्या की है, लेकिन महिला के पिता ने अगले दिन थाने में महिला के पति, ससुर, चचिया सास और चचिया सास को नामित करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुधवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

वहीं एक दूसरे मामले में नोएडा सेक्टर 48 में रहने वाली एक मीडियाकर्मी ने अपनी मकान मालकिन तथा उसके दो बेटों पर मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 48 में रहने वाली एक मीडियाकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 48 में मीनाक्षी राणा के घर में किराए पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मी का आरोप है कि बिजली के बिल को लेकर मकान मालकिन और उसके दो बेटों रोहित और शिवम ने उसके साथ कल मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इस दौरान दोनों लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story