Noida Crime: पुलिस के अभियान में कई बदमाश गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा अपराध की टॉप 5 न्यूज

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने बीती रात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 12 से ज्यादा लोगों को अवैध शस्त्र, शराब और गांजे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने अट्टा चौराहे के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो दशी तमंचे और कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 12 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अगवा की गई युवती बरामद, एक गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर से कथित तौर पर अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने परिजन के हवाले से बताया कि सलारपुर गांव से 15 दिन पूर्व एक किशोरी को एक युवक ने अगवा कर लिया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण करवा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदूषण फैलाने के आरोप में बिल्डर के खिलाफ पांच लाख रुपए का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के आरोप में एक बिल्डल पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने बताया कि विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शिव प्रताप शुक्ला ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रतन पल्र्स बिल्डर्स राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का पालन नहीं कर कर रहा है, इसलिए उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी बिल्डर्स को निर्देशित किया गया है कि वह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपनी निर्माण योजनाओं में एन्टी स्मोक गन लगाये, एनजीटी के नियमों का पालन करें तथा वायु प्रदूषण रोकने हेतु अन्य आवश्यक कार्रवाई करें।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने बुधवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। थाना फेस-2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि उद्योगपतियों में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि इसके तहत भारी संख्या में पुलिस बल ने औद्योगिक क्षेत्र में सायरन बजाते हुए गश्त किया, तथा उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि वे कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास रखें, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है।
अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
नोएडा में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के वसुंधरा निवासी डिलीवरी ब्वॉय उदयभान की मोटरसाइकिल को बीती रात सेक्टर-8 के पास एक कैंटर ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत बीती रात शाहबेरी गांव के पास एक सड़क हादसे में दनकौर निवासी राजीव (32 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली उन्हें टक्कर मार दी। सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में रनहेरा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में नरेश कुमार (50 वर्ष) की मौत हो गई। वह रबूपुरा क्षेत्र के आकलपुर गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में टेक चंद्र नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS