Noida Crime: पड़ोसी ने बनाया महिला का नहाते हुए अश्लील वीडियो, पीड़िता ने फिर जो किया...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) से एक हैरान कर देने हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र की पुलिस ने कथित तौर पर बाथरूम में नहा रही महिला का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाने वाले युवक को गिरफ्तार (arrested) किया है। नहाने के दौरान महिला को अहसास हुआ कि कोई उसका वीडियो बना रहा है। उसने ऊपर देखा तो एक मोबाइल दिखाई दिया।
जिसके बाद वह तुरंत बाहर निकलकर बराबर के फ्लैट में गयी तो वहां उसे प्रदीप नाम का एक युवक मिला और उसके हाथ में मौजूद मोबाइल को पहचान लिया और प्रदीप से वीडियो बनाने के बारे में पूछा इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिला ने पुलिस (noida police) को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के मोबाइल फ़ोन की जांच की तो मोबाइल के डिलीट हुए फोल्डर में महिला की फोटो मिली थी।
इसके साथ ही महिला के परिवार के अन्य सदस्यों के भी अश्लील वीडियो मिले. जिसके बाद पुलिस ने युवक गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-20 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने बताया कि सेक्टर-45 की रहने वाली महिला अपने भाई के यहां सेक्टर-20 में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। 27 अगस्त की सुबह महिला बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसे कुछ हलचल महसूस हुई।
महिला ने ऊपर देखा तो उसे एक मोबाइल फोन दिखाई दिया। जिसके जरिए दूसरे फ्लैट से वीडियो बनाया जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह देखते ही महिला फौरन बाथरूम से बाहर निकली और पास के घर में चली गई, जहां प्रदीप नाम का युवक मौजूद था।
पीड़ित महिला ने मोबाइल को पहचान लिया और प्रदीप से वीडियो बनाने के बारे में पूछा, इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि चेक करने पर युवक के मोबाइल के डिलीट हुए फोल्डर में महिला की फोटो मिली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने महिला के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के भी अश्लील वीडियो बनाए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। और मामले की आगे की जांच में जुट गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS