Noida Crime: पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ नाइजीरियाई साइबर ठगों को हिंदुस्तानी बैंको के खाते उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को एक गुप्त सूचना के आधार पर अंसारी, मोहसिन, गौतम सिंह, अफजल पठान तथा इरफान शाह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 36 हजार रुपये नगद, 26 एटीएम ,11 मोबाइल फोन, एक पासबुक, एक मोटरसाइकिल तथा 17 चेकबुक बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि ये लोग साइबर ठगी करने वाले नाइजीरिया के एक व्यक्ति सैम के लिए काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का एक साथी उमर अंसारी अब भी फरार है और वह सैम के संपर्क में है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग सीधे साधे लोगों को ढाई प्रतिशत का लोभ देकर अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उनका खाता नाइजीरियन हैकरों को उपलब्ध कराते हैं। पुलिस ने बताया कि हैकर, लोगों को अपने जाल में फंसा कर, उनसे उपहार आदि के नाम पर ठगी करते हैं, तथा इनके खातों में पैसे मंगवा लेते हैं और बाद में ये लोग ढाई प्रतिशत काटकर हैकरों को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कुछ साथी फरार हैं। ये लोग सेक्टर 62 स्थित एक बिल्डिंग में कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 62 स्थित आइथम बिल्डिंग में छापा मारा। वहां से पुलिस ने शक्ति सिंह तथा अंकित नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, नगदी तथा फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। उन्होंने बताया कि फाइल आदि के नाम पर ये लोग, लोगों से मोटी रकम ले लेते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS