Noida Crime: पुलिस कमीश्नर ने सुरक्षा को लेकर की बैठक, पढ़ें नोएडा अपराध की टॉप थ्री न्यूज

Noida Crime: पुलिस कमीश्नर ने सुरक्षा को लेकर की बैठक, पढ़ें नोएडा अपराध की टॉप थ्री न्यूज
X
Noida Crime: दीपावली के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य नोएडा के पुलिस कमीश्नर आलोक सिंह ने बुधवार रात को आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें कई मुद्दों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

नोएडा में लोगों की सुरक्षा को लेकर नोएडा के पुलिस कमीश्नर ने बैठक की। जानकारी के मुताबिक, दीपावली के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य नोएडा के पुलिस कमीश्नर आलोक सिंह ने बुधवार रात को आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें कई मुद्दों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बैठक में अधिकारियों से दीपावली के मद्देनजर पटाखों के सम्बंध में एनजीटी के निर्देशों का पालन कराने को कहा गया।

चौहान के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण का ध्यान रखते हुए एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का भी पालन कराने को कहा गया है। सूचना अधिकारी ने बताया कि बैठक में यह भी कहा गया कि पटाख़ों से वायु प्रदूषण बढ़ने पर वरिष्ठ नागरिकों एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की समस्या बढ़ सकती है इसलिए वरिष्ठ नागरिकों एवं मरीजों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में सीमाओं पर आकस्मिक सघन चैकिंग अभियान चलाया जाए जिससे अन्य राज्यों से पटाख़ों की तस्करी को रोका जा सके।

Honey Trap: व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर एंठे 1 लाख रुपये

नोएडा में सेक्टर 20 के एक व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर दो लोगों ने एक लाख रुपए की रंगदारी वसूल ली। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 15-ए के गौरव नामक व्यक्ति ने थाना में शिकायत दर्ज करायी कि 23 जुलाई को इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें कुछ लोगों ने उनसे कहा कि उन्होंने एक लड़की के साथ अश्लील आनलाईन हरकत की है तथा उनकी कुछ वीडियो उनके पास है। गौरव के अनुसार इन लोगों ने उनकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे करीब एक लाख रुपए ऐंठ लिये। एडीसीपी ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाबालिग से बलात्कार मामले में आरोपी गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 39 थानाक्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में एक किशोरी के साथ छह दिन पूर्व हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस तोमर ने बताया कि छह दिन पहले सदरपुर कॉलोनी में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले सद्दाम 17 वर्ष (काल्पनिक) नामक किशोर ने बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत

गुरुवार को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह शिद मोटरसाइकिल से जेवर खुर्जा मार्ग से जा रहा था और धनसिया गांव के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story