Noida Crime: पुलिस ने चांदी की लूट का किया खुलासा, दो होमगार्ड समेत तीन गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप खबरें

Noida Crime: पुलिस ने चांदी की लूट का किया खुलासा, दो होमगार्ड समेत तीन गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप खबरें
X
इस मामले में पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद होमगार्ड के दो जवानों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से लूटी हुई 30 किलो चांदी बरामद कर ली गयी है।

Noida Crime नोएडा एक्सप्रेसवे पर 14 जनवरी को एक व्यापारी के चालक के साथ हुई 30 किलो चांदी की लूट पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद होमगार्ड के दो जवानों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से लूटी हुई 30 किलो चांदी बरामद कर ली गयी है।

दरअसल, आगरा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी सुशील चौहान का ड्राइवर अजय 14 जनवरी की सुबह दिल्ली से 211 किलो चांदी अपनी डस्टर कार में रखकर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा जा रहा था। उन्होंने बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर 93 के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने उसकी कार रोकी। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने चालक से कहा कि वे नोएडा में अधिकारी हैं और कार चालक ने अपने मालिक से उनकी बात करवाई।

नोएडा में दो लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा के एक सोसाइटी में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने पंखे से फंदा लगा लिया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग की पहचान शंकर शुक्ला के रूप में की गयी है जबकि महिला की पहचान नीलम (27) के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घने कोहरे के कारण दर्जन भर गाड़ियों की आपस में टक्कर से कई लोग घायल

नोएडा में घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे इस घटना में चार लोगों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने बताया कि क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को दोबारा शुरू किया गया। शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चल रहे दर्जनभर वाहन आपस में एक के बाद एक टकराते चले गए। इस घटना में चार लोगों को मामूली चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags

Next Story