Noida Crime: नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या, मामला दर्ज, आरोपी फरार

नोएडा में एक दुकानदार को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया रहा है कि नोएडा के गेसूपुर गांव में रहने वाले एक दुकानदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसका शव खेत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बर्तन दुकानदार अफजल (45) मंगलवार की रात उसने अपने घर वालों से कहा कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और थोड़ी देर में लौटकर आएगा। उन्होंने बताया कि जब देर तक अफजल घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की और आज सुबह गेसूपुर गांव के रहने वाले उदयवीर सिंह के खेत में उसका शव मिला है। उन्होंने बताया कि दुकानदार के मोबाइल फोन के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उसे किसी ने फोन करके घर से बुलाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश या पैसों की लेनदेन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर में तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में एक महिला समेत तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मरने वालों में ट्रक का एक सहायक भी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह कन्हैयालाल नामक व्यक्ति ने थाना बादलपुर पुलिस को सूचना दी कि उसके ट्रक का सहायक तथा उन्नाव जिला निवासी देवेंद्र सिंह की अचानक मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तरह थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में रहने वाली महिला रजनी की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में समीर नामक युवक की मौत हो गई।
नोएडा में चार लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा में 16 साल के एक छात्र सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के ए-ब्लॉक में रहने वाले उद्योगपति सुनील टंडन के 16 वर्षीय बेटे अनमोल टंडन ने बुधवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 20 में रहने वाले सहफूल नामक व्यक्ति ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ीचौखंडी गांव में रहने वाले विपिन ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS