Noida Crime: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, आठ मोटरसाइकिल बरामद

Noida Crime नोएडा में दर्जनों वाहन चुराने वाले गैंग का फंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इन चोरों की पहचान औरंगजेब, विद्याराम, तथा यतेंद्र के तौर पर हुई है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, चाकू व कारतूस आदि बरामद किया है।
इन चोरों ने दर्जनों वारदातों को दिया था अंजाम
वहीं नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी में कथित तौर पर घर में चोरी कर रहे व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित बताया कि मंगलवार रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एफएनजी रोड के पास से एक सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों औरंगजेब, विद्याराम, तथा यतेंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, चाकू व कारतूस आदि बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातों में हाथ कबूल किया है।
पुलिस चोरी की वाहन खरीदने के आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि ये लोग चोरी के वाहन किसे बेचते थे। मामले में जांच की जा रही है। उधर, नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर कथित तौर पर चोरी का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS